सपना हो साकार
चूरू। पांच विभागों की कमान पंचायती राज विभाग को सौंपे जाने से ग्राम स्वराज का सपना सही मायने में तभी साकार होगा जब अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बेहतर तालमेल से काम करेंगे। इससे न केवल ग्रामीणों की विभागों तक पहुंच आसान हो जाएगी बल्कि गांवों का विकास भी रफ्तार पकड़ सकेगा। पंचायती राज विभाग को कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण तथा महिला बाल विकास विभाग हस्तान्तरण किए जाने के बाद सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई आमुखीकरण कार्यशाला में यही बात सामने आई।
कार्यशाला में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हस्तान्तरण से सुविधाएं बढ़ने पर आने वाली समस्याओं पर घंटों तक मंथन किया। अधिकारियों ने जहां जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता जताई वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रत्येक काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख कौशल्या पूनियां ने इसे ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के सरकार के निर्णय को हम सब को मिलकर सार्थक करना है। भाले ने कहा कि हस्तान्तरण के बाद प्रशासन की जवाबदेही, पारदर्शिता और कार्य कुशलता में इजाफा होगा, बशर्ते अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य बनाकर चलें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने संभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग की दखल से निसंदेह विभागों की गतिविधियों में सक्रियता बढेगी लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि संवेदनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। एडीएम बीएल मेहरड़ा, प्रधान रणजीत सातड़ा, विमला पूनियां, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा आदि ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में टकराव ना हो।
उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, प्रधान संतोष तालणियां, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी, सुखाराम, कमला गोदारा, युनुस अली, सीडीपीओ दीपक कपिला, पुष्पलता मंडार, बीडीओ मूलाराम चौधरी, चूरू बीईईओ संतोष महर्षि, सरदारशहर बीईईओ मातुसिंह राठौड़ ने भी कार्यशाला में कई सुझाव दिए। एसीईओ रामजीलाल मीणा ने आभार जताया।
चूरू। पांच विभागों की कमान पंचायती राज विभाग को सौंपे जाने से ग्राम स्वराज का सपना सही मायने में तभी साकार होगा जब अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बेहतर तालमेल से काम करेंगे। इससे न केवल ग्रामीणों की विभागों तक पहुंच आसान हो जाएगी बल्कि गांवों का विकास भी रफ्तार पकड़ सकेगा। पंचायती राज विभाग को कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण तथा महिला बाल विकास विभाग हस्तान्तरण किए जाने के बाद सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई आमुखीकरण कार्यशाला में यही बात सामने आई।
कार्यशाला में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हस्तान्तरण से सुविधाएं बढ़ने पर आने वाली समस्याओं पर घंटों तक मंथन किया। अधिकारियों ने जहां जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता जताई वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रत्येक काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख कौशल्या पूनियां ने इसे ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के सरकार के निर्णय को हम सब को मिलकर सार्थक करना है। भाले ने कहा कि हस्तान्तरण के बाद प्रशासन की जवाबदेही, पारदर्शिता और कार्य कुशलता में इजाफा होगा, बशर्ते अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य बनाकर चलें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने संभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग की दखल से निसंदेह विभागों की गतिविधियों में सक्रियता बढेगी लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि संवेदनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। एडीएम बीएल मेहरड़ा, प्रधान रणजीत सातड़ा, विमला पूनियां, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा आदि ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में टकराव ना हो।
उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, प्रधान संतोष तालणियां, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी, सुखाराम, कमला गोदारा, युनुस अली, सीडीपीओ दीपक कपिला, पुष्पलता मंडार, बीडीओ मूलाराम चौधरी, चूरू बीईईओ संतोष महर्षि, सरदारशहर बीईईओ मातुसिंह राठौड़ ने भी कार्यशाला में कई सुझाव दिए। एसीईओ रामजीलाल मीणा ने आभार जताया।