Tuesday, April 26, 2011

सपना हो साकार

चूरू। पांच विभागों की कमान पंचायती राज विभाग को सौंपे जाने से ग्राम स्वराज का सपना सही मायने में तभी साकार होगा जब अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बेहतर तालमेल से काम करेंगे। इससे न केवल ग्रामीणों की विभागों तक पहुंच आसान हो जाएगी बल्कि गांवों का विकास भी रफ्तार पकड़ सकेगा। पंचायती राज विभाग को कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण तथा महिला बाल विकास विभाग हस्तान्तरण किए जाने के बाद सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई आमुखीकरण कार्यशाला में यही बात सामने आई।

कार्यशाला में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हस्तान्तरण से सुविधाएं बढ़ने पर आने वाली समस्याओं पर घंटों तक मंथन किया। अधिकारियों ने जहां जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता जताई वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रत्येक काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख कौशल्या पूनियां ने इसे ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

जिला कलक्टर विकास एस भाले ने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के सरकार के निर्णय को हम सब को मिलकर सार्थक करना है। भाले ने कहा कि हस्तान्तरण के बाद प्रशासन की जवाबदेही, पारदर्शिता और कार्य कुशलता में इजाफा होगा, बशर्ते अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य बनाकर चलें।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने संभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग की दखल से निसंदेह विभागों की गतिविधियों में सक्रियता बढेगी लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि संवेदनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। एडीएम बीएल मेहरड़ा, प्रधान रणजीत सातड़ा, विमला पूनियां, जिप सदस्य पूसाराम गोदारा आदि ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधियों में टकराव ना हो।

उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, प्रधान संतोष तालणियां, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी, सुखाराम, कमला गोदारा, युनुस अली, सीडीपीओ दीपक कपिला, पुष्पलता मंडार, बीडीओ मूलाराम चौधरी, चूरू बीईईओ संतोष महर्षि, सरदारशहर बीईईओ मातुसिंह राठौड़ ने भी कार्यशाला में कई सुझाव दिए। एसीईओ रामजीलाल मीणा ने आभार जताया।

फोटो


राजस्‍थान पञिका 15 सितम्‍बर 2011 खोला समस्याओं का पिटारा


खोला समस्याओं का पिटारा
Wednesday, 15 Sep 2010 11:13:45 hrs IST

churu
चूरू । जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिघियों ने जहां कई समस्याओं के समाधान की प्रमुखता से मांग उठाई वहीं जिला प्रशासन ने संबंघित अघिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी जारी किए। आमजन से जुडे मुद्दो पर चर्चा करने में तो कोई जनप्रतिनिघि पीछे नहीं रहा। हालांकि बैठक सांसद, विधायक व प्रधानों तक ही सीमित होकर रह गई। बैठक में खुलकर चर्चा करने वाले जिला परिषद सदस्यों की संख्या नाममात्र रही।

यहां तक की जिला प्रमुख भी किसी मुद्दे विशेष पर अपनी राय या कोई सुझाव देती नहीं दिखीं। करीब तीन घंटे चली बैठक में भारी बारिश से प्रभावित गांवों को चिह्नित कर राहत सामग्री वितरित करने, गारण्टी अवघि में टूटी सडकों का नवीनीकरण, इंटरनेट पर बीपीएल परिवारों की सूची अपडेट करने समेत विभिन्न मुद्दों पर समस्त जनप्रतिनिघि सहमत नजर आए।

बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख कौशल्या देवी पूनियां ने की। इस मौके पर सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक विमला कस्वां, राजकुमार रिणवां व अशोक पींचा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएल मेहरडा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी अबरार अहमद, प्रधान रणजीत सातडा व बिमला पूनियां, जिप सदस्य धर्मेन्द्र बुडानिया, बीडीओ गोपीराम महला सहित जिप सदस्य और अघिकारी मौजूद थे।
पूसाराम की पौबारह

बैठक में जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ही अघिक सक्रियता दिखाते नजर आए। प्राय: हरेक मुद्दे पर पूसाराम ने अपनी बात बीच में झोंकी और आमराय बनाने की कौशिश भी की। इसे लेकर कई सदस्यो ने कांग्रेस नेताओं पर बैठक को हाईजैक करने तथा अन्य सदस्यों को बोलने का मौका नहीं देने को लेकर एतराज जताया। चूरू के प्रधान रणजीत सातडा तथा जिप सदस्य सुखाराम कडेला ने भी बैठक मे कुछ ही लोगों के एकाघिकार पर नाराजगी जताई। उधर, सुजानगढ प्रधान नानी देवी समेत अन्य नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिघि बैठक में सिर्फ उपस्थिति ही दर्ज करवाती दिखीं।

सच्चाई जो सामने आई

राजगढ में नरेगा के एक श्रमिक को मिली पांच रूपए मजदूरी।
गांव आलसर में पीएचईडी का नलकूप हुआ खराब।
गांव ताम्बाखेडी मे पहुंचा मोठ का नकली बीज।
नेट पर बीपीएल सूची अपडेट नहीं होने से परेशानी।
सांसद कोष से स्वीकृत राशि फाइलों में अटकी।
सरदारशहर में 45 विद्यालय शिक्षकविहिन।
गारण्टी अवघि में बनी सडकें अघिकांश जगह टूटी।
इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि अटकी।
सरदारशहर में हरिजन बस्तियां नहीं हो पाई रोशन।

Sunday, April 24, 2011

सुजानगढ पंचायत समिति के लालगढ ग्राम पंचायत में राजस्‍थान सरकार के प्रभारी अधिकारी एस अहमद के दौरे की फोटो

 मुख्‍य सचिव एस अहमद का साफा व माल्‍यार्पण भेंट करते हुए पूसाराम गोदारा पूर्व प्रधान एवं जि0प0 सदस्‍य चूरू

Thursday, April 14, 2011

photos village

BABA RAM DEV BHAGSARA ATHUNA




                                                      ML CHOUDHARY J.EN. PS SUJANGARH

                                                       RAGUNATH SINGH PS SUJANGARH
                                              BHAGSARA ATHUNA IT CENTER
          








                                                 PR GODARA

sujangarh city ki old haweli & areas