Saturday, May 21, 2011

सवा दो करोड़ की होगी पानी की टंकी दैनिक भास्‍कर

भास्कर न्यूज & सुजानगढ़

मुख्य शासन सचिव एस अहमद शनिवार शाम को सुजानगढ़ तहसील के गांव लालगढ़ में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन सचिव को पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए पानी की पुरानी टंकी को तोड़ कर नई बनाने की मांग रखी। इस दौरान पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि लालगढ़ पंचायत में टंकी निर्माण के लिए सवा दो करोड़ की स्कीम प्रस्तावित है, जिस पर मुख्य सचिव ने नई टंकी निर्माण के लिए सवा दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। इसी प्रकार ग्रामीणों ने विद्यालय में अध्यापक व अस्पताल में चिकित्सक लगाने की मांग की, जिस पर मुख्य सचिव ने तीन दिन के भीतर ग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक लगाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिप सदस्य गोदारा ने क्षेत्र के किसानों को ३१ जनवरी २००८ तक के कृषि कनेक्शन दिए जाने की मांग उठाई। जिस पर उन्होंने थ्री फेज कनेक्शन दिए जाने के लिए मुख्य अभियंता बीकानेर को निर्देशित किया।

इस अवसर पर कल्याणसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मुकनाराम माचरा ने कल्याणसर फांटा से दो किलोमीटर सड़क बनाने की मांग के साथ-साथ कांधलसर व कात्तर के ग्रामीणों ने स्वीकृत ३३ केवी जीएसएस को चालू करवाने की मांग पर भी शासन सचिव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए।