Wednesday, September 26, 2012
Sunday, August 19, 2012
Thursday, August 9, 2012
Wednesday, July 18, 2012
Monday, March 26, 2012
Monday, February 27, 2012
सरकारी तंत्र पर बरसे जनप्रतिनिधि दैनिकभास्कर
भास्कर न्यूज त्न सुजानगढ़
पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार दोपहर को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक हुई।
प्रधान नानी देवी गोदारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व पानी सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने टीएफसी, सीएफसी व एनटार्यड मद में पानी के कार्यांे को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में पूर्व प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जेआर नायक को आंगनबाड़ी केंद्रों में बने कुंडों के निर्माण में हुई घपलेबाजी पर जांच करवाने के बाद ही भुगतान होने की बात कही। ग्राम पंचायत सांडवा के निर्विरोध सरंपच बने महेश तिवाड़ी का सदन में जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में जिला परिषद के एपीआरओ मोहनलाल शर्मा, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याधर पारीक, बीईईओ खींवाराम मेहरड़ा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेआर नायक,कृषि मंडी चैयरमेन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका, डॉ. सरोज छाबड़ा, ग्रामसेवक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि हंसराज मीणा, जीवनराम नेहरा, सरंपच मालाराम सेरडिय़ा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल,भागीरथ डूडी, जिली सरपंच शिवकरण गोदारा, चौधरी दुर्गाराम मौजूद थे।
नहीं मिल रही गांवों में निशुल्क दवा : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपखंड के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दवाइयां नहीं मिलने का बैठक में मुद्दा उठाते हुए सरंपच प्रतिनिधि विद्याधर बेनीवाल, सरपंच रामकरण गोदारा, केवीएसएस चेयरमैन श्याम लाल झींझा व पंस सदस्य रामसुख गोदारा ने बताया कि ग्राम सारंगसर, कानूता, कातर, गिरवरसर, सारोठिया व मगरासर में ग्रामीणों को योजना के तहत आज तक दवा नहीं मिली है।
जनगणना में लापरवाही पर बिफरे जन प्रतिनिधि :जनगणना 2011 के अंतिम चरण में हो रही जाति, सामाजिक व आर्थिक आधार पर हो रही जनगणना में प्रगणकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सही तरीके से जनगणना नहीं करने का मामला उठने पर में सदन में जनप्रतिनिधि बिफर पड़े। इस मामले को लेकर नौरंगसर सरंपच हरीश पारीक व पंस सदस्य रामसुख ने आरोप लगाया कि जनगणना जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही करना ठीक नहीं हैं। सर्वे की कार्रवाई सही प्रकार से की जाकर पात्र को इसका लाभ मिले। तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी ने कहा कि जनगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता व सही परिपेक्ष्य के साथ किया जाए, इसमें मोनिटरिंग की जाएगी।
देहात में पीने के पानी स्थिति गंभीर : देहात में पीने के पानी के मुद्दे पर पंस सदस्य नानूराम ढाका ने बताया कि खुड़ी व बामणीयां में गत कई माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इसी क्रम में मालकसर योजना में खारा गांव की तीन किमी की लाइन चौक होनें की बात सामने आई। खुमाणा जोहड़ योजना में सूरवास, देवाणी गोपालपुरा, बैनाथा व दूंकर की स्थिति गंभीर है। पीने के पानी के मामले पर बडाबर, भानीसरिया, बिलासी टाडा, नीमड़ी चुहास, जिनरासर, हरासर, अणखौल्यां व डूंगरास सहित अनेक गांवों में पेयजल के हालात खराब है।
पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार दोपहर को पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक हुई।
प्रधान नानी देवी गोदारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व पानी सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने टीएफसी, सीएफसी व एनटार्यड मद में पानी के कार्यांे को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में पूर्व प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जेआर नायक को आंगनबाड़ी केंद्रों में बने कुंडों के निर्माण में हुई घपलेबाजी पर जांच करवाने के बाद ही भुगतान होने की बात कही। ग्राम पंचायत सांडवा के निर्विरोध सरंपच बने महेश तिवाड़ी का सदन में जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में जिला परिषद के एपीआरओ मोहनलाल शर्मा, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राठौड़, प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याधर पारीक, बीईईओ खींवाराम मेहरड़ा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेआर नायक,कृषि मंडी चैयरमेन प्रतिनिधि भंवरलाल ढाका, डॉ. सरोज छाबड़ा, ग्रामसेवक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि हंसराज मीणा, जीवनराम नेहरा, सरंपच मालाराम सेरडिय़ा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल,भागीरथ डूडी, जिली सरपंच शिवकरण गोदारा, चौधरी दुर्गाराम मौजूद थे।
नहीं मिल रही गांवों में निशुल्क दवा : मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपखंड के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दवाइयां नहीं मिलने का बैठक में मुद्दा उठाते हुए सरंपच प्रतिनिधि विद्याधर बेनीवाल, सरपंच रामकरण गोदारा, केवीएसएस चेयरमैन श्याम लाल झींझा व पंस सदस्य रामसुख गोदारा ने बताया कि ग्राम सारंगसर, कानूता, कातर, गिरवरसर, सारोठिया व मगरासर में ग्रामीणों को योजना के तहत आज तक दवा नहीं मिली है।
जनगणना में लापरवाही पर बिफरे जन प्रतिनिधि :जनगणना 2011 के अंतिम चरण में हो रही जाति, सामाजिक व आर्थिक आधार पर हो रही जनगणना में प्रगणकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सही तरीके से जनगणना नहीं करने का मामला उठने पर में सदन में जनप्रतिनिधि बिफर पड़े। इस मामले को लेकर नौरंगसर सरंपच हरीश पारीक व पंस सदस्य रामसुख ने आरोप लगाया कि जनगणना जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही करना ठीक नहीं हैं। सर्वे की कार्रवाई सही प्रकार से की जाकर पात्र को इसका लाभ मिले। तहसीलदार महेंद्रसिंह चौधरी ने कहा कि जनगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता व सही परिपेक्ष्य के साथ किया जाए, इसमें मोनिटरिंग की जाएगी।
देहात में पीने के पानी स्थिति गंभीर : देहात में पीने के पानी के मुद्दे पर पंस सदस्य नानूराम ढाका ने बताया कि खुड़ी व बामणीयां में गत कई माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इसी क्रम में मालकसर योजना में खारा गांव की तीन किमी की लाइन चौक होनें की बात सामने आई। खुमाणा जोहड़ योजना में सूरवास, देवाणी गोपालपुरा, बैनाथा व दूंकर की स्थिति गंभीर है। पीने के पानी के मामले पर बडाबर, भानीसरिया, बिलासी टाडा, नीमड़ी चुहास, जिनरासर, हरासर, अणखौल्यां व डूंगरास सहित अनेक गांवों में पेयजल के हालात खराब है।
Saturday, February 18, 2012
Friday, February 17, 2012
Thursday, February 9, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)